बिहार: पटना के बापू सभागार में खान सर के छात्रों ने भव्य तरीके से मनाया शिक्षक दिवस

पटना : शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी पटना का बापू सभागार आज बेहद खास रहा. मशहूर शिक्षा विद् खान सर के विद्यार्थियों ने यहां अपने गुरु के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Advertisement1

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और विभिन्न प्रस्तुतियों के जरिए गुरु-शिष्य की परंपरा को याद किया. मंच पर विद्यार्थियों ने गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बताया कि कैसे खान सर की अनोखी शिक्षण शैली ने उनके जीवन और करियर को नई दिशा दी है.

कार्यक्रम में शैक्षणिक उपलब्धियों को साझा किया गया और छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों ने कहा कि खान सर सिर्फ एक शिक्षक नहीं बल्कि एक मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने शिक्षा को सरल और रोचक बनाकर हजारों युवाओं के भविष्य को संवारा है.बापू सभागार में आयोजित यह समारोह न सिर्फ खान सर के विद्यार्थियों के लिए बल्कि पूरे पटना शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बना. आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि गुरु का सम्मान करना भारतीय परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है.

Advertisements
Advertisement