पटना : पटना जंक्शन से 23 अगस्त को प्लेटफॉर्म नंबर-10 से अगवा हुए छह माह के मासूम आर्यन उर्फ देवांश राज को रेल पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. बच्चे को नालंदा जिले से छुड़ाया गया. इस दौरान पुलिस को गिरोह के पास से एक और बच्चा भी मिला, जिसकी पहचान की जा रही है.
मासूम की मां रेणु कुमारी के अनुसार, वह रामगढ़ से भवानी मंदिर होकर कोटा स्टेशन पहुंचीं और कोटा-पटना एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बैठीं.उसी बोगी में एक अज्ञात शख्स भी सवार था, जो लगातार बच्चे से खेलता रहा. पटना स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद उसने वॉशरूम जाने की बात कही. रेणु कुमारी ने बच्चा उसी के पास छोड़ दिया और खुद वॉशरूम चली गईं. लेकिन जब लौटीं तो बच्चा और वह शख्स दोनों गायब थे.
23 अगस्त को जीआरपी पटना थाने में एफआईआर दर्ज हुई। रेल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और साइबर सेल व स्थानीय खुफिया टीम की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई. नालंदा जिले में छापेमारी के दौरान मासूम आर्यन को सकुशल बरामद किया गया. साथ ही गिरोह से एक और बच्चा मिला. पुलिस का मानना है कि गिरोह बच्चों की चोरी कर उन्हें बेचने का काम करता था.अधिकारियों के अनुसार, इस गिरोह का नेटवर्क बड़ा है और इसमें कई लोगों की संलिप्तता हो सकती है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.