किशनगंज पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

किशनगंज : किशनगंज पुलिस ने बुधवार को विशेष अभियान चलाकर चार फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, पोठिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने तीन अजमानतीय वारंटियों को दबोचा. इनमें कटहलबरी निवासी जलील (पिता शेर मोहम्मद), कुसियारी निवासी मोहम्मद मजेबुल (पिता अता हुसैन) और गैरालोटी निवासी इलयास मोहम्मद (पिता तमीजुद्दीन) शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और इनके खिलाफ अदालत से वारंट जारी किया गया था.

इसके अलावा, जियापोखर थाना क्षेत्र से एक कुर्की वारंटी सैफुद्दीन (पिता मसरुद्दीन) को भी गिरफ्तार किया गया. वह जिया पोखर का निवासी है और शराब पीने से जुड़े मामले में फरार चल रहा था. थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि सैफुद्दीन के खिलाफ न्यायालय से कुर्की के आदेश भी प्राप्त हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार वारंटियों का आवश्यक मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें जेल भेजा गया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि फरार आरोपियों और वारंटियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. इस अभियान से स्थानीय लोगों में पुलिस की सक्रियता और कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है. पुलिस का कहना है कि न्यायालय से जारी वारंटों का पालन हर हाल में कराया जाएगा.

Advertisements
Advertisement