किशनगंज : किशनगंज जिले के प्राथमिक विद्यालय सुहागी की प्रधान शिक्षिका निधि चौधरी को शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा. इस जानकारी की पुष्टि स्कूल एजुकेशन एंड लिट्रेसी विभाग के निदेशक भगवती प्रसाद ने पत्र जारी कर की है. यह सम्मान शिक्षा में उनके नवाचार और योगदान को मान्यता देने के लिए दिया जा रहा है.
शिक्षा में नवाचार और प्रयोग
निधि चौधरी ने अपने विद्यालय में पढ़ाई को रोचक और व्यवहारिक बनाने के लिए कई प्रयोग किए हैं. उन्होंने ‘निपुण बाल मंच कोना’ की स्थापना की, जो बच्चों की रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का प्रमुख मंच बन गया है. इसके जरिए छात्र न केवल पढ़ाई में बल्कि कला, संस्कृति और सामाजिक मूल्यों में भी सक्रिय रूप से भागीदारी करते हैं.
साथ ही, निधि ने स्मार्ट लर्निंग और डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल कर पढ़ाई को आधुनिक रूप दिया है. एक्टिविटी-बेस्ड टीचिंग के माध्यम से बच्चों में सीखने की रुचि और समझ को बढ़ावा मिला है. उनकी कक्षाओं का फोकस केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन कौशल और सामाजिक जिम्मेदारी की शिक्षा पर भी है.विद्यालय में स्मार्ट क्लास और डिजिटल लर्निंग ने बच्चों की पढ़ाई को आसान और रोचक बना दिया है. निधि का मानना है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं, बल्कि बच्चों को जीवन की चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम बनाना है.निधि चौधरी का यह सम्मान सीमांत क्षेत्र किशनगंज के लिए गर्व का विषय है. उनके अनुसार, “यह पुरस्कार मेरी मेहनत का नहीं, बल्कि विद्यार्थियों और जिले की प्रगति का प्रतीक है.