बिहार : कुकुरझप डैम ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ अभियान में शामिल, पर्यटन और रोजगार के खुलेंगे नए अवसर

जमुई : बरहट प्रखंड का प्रसिद्ध कुकुरझप डैम अब पर्यटन मानचित्र पर अपनी नई पहचान बनाने जा रहा है. बिहार सरकार ने इसे ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ अभियान के तहत चयनित किया है. इस निर्णय से न केवल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियाँ बढ़ेंगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय को बिहार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह और ग्रामीण विकास सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सम्मानित किया. अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक प्रखंड के ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों को पहचान देना है, जिनमें पर्यटन की अपार संभावनाएँ छिपी हुई हैं. चयनित स्थलों का सौंदर्याकरण, बुनियादी ढांचे का विकास और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का निर्माण इस योजना के मुख्य लक्ष्य हैं.

कुकुरझप डैम वर्षों से स्थानीय लोगों के लिए पानी का अहम स्रोत रहा है। अब इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनी है. डैम क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट के रूप में तैयार किया जाएगा। यहाँ पार्क, बच्चों के लिए खेल का मैदान और वॉकिंग ट्रैक बनाए जाएंगे. साथ ही बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा आसपास की सड़कों का चौड़ीकरण, बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार होगा.

स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि इस योजना से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी. लोगों को अपने गाँव-घर के नजदीक ही रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं छोटे-छोटे व्यापार जैसे दुकानें, होटल और टूरिज्म से जुड़े व्यवसाय भी विकसित होंगे.उच्च विद्यालय कृत्यानंद मलयपुर की विज्ञान शिक्षिका शोभा सिंह के अनुसार कुकुरझप डैम का विकास विद्यार्थियों के लिए सीखने का नया केंद्र बनेगा. यहाँ आकर वे जल संरक्षण, पर्यावरण और प्रकृति के महत्व को नजदीक से समझ सकेंगे. साथ ही यह स्थान शैक्षणिक भ्रमण के लिए भी उपयुक्त होगा.

गौरतलब है कि ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव’ अभियान के तहत राज्यभर में चयनित स्थलों को एक पहचान दिलाने और उन्हें पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने की योजना है. इस कड़ी में कुकुरझप डैम का नाम शामिल होना जमुई जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

Advertisements
Advertisement