औरंगाबाद: सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिपहा लख की हैं.
मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के भूड़ला टोला कोचर गांव निवासी सहमेर आलम उर्फ शमेर नट के रूप में हुई है, घटना सोननगर से गिरियक नवादा की ओर जा रहे पशु लदे पिकअप वाहन के साथ हुई। सिपहा लख के पास सोन कैनाल पर बने बैरियर में पिकअप वाहन फंसने से मजदूर बैरियर से टकरा गया जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को आनन-फानन में निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया.
मृतक पिकअप पर पशु लादने का करता था काम :
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। इधर, थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। वाहन पर लदे पशुओं को देवकुंड स्थित गौशाला भेजा गया है। परिजनों के अनुसार मृतक काफी ग़रीब परिवार से था। वह पिकअप पर पशु लादने का काम करता था और इसी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर है.