बिहार : भोजपुर में सड़क हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत

भोजपुर : भोजपुर जिले में सड़क हादसे में घायल हुए 54 वर्षीय मजदूर गोपालजी सिंह (सोनवर्षा, धनगाई) की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के पास हुई.

मृतक के भाई गोरखनाथ यादव ने बताया कि गोपालजी रोज की तरह सवारी बस से मजदूरी करने आरा जा रहे थे. हाटपोखर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.उन्हें पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल और बाद में पटना रेफर किया गया. परिजनों ने पटना न ले जाकर शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. गोपालजी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. उनके पीछे पत्नी सोनापति देवी, तीन बेटियां – रूनी देवी, राधिका देवी, संगीता कुमारी – और दो बेटे – नागेंद्र यादव, सरोज यादव – हैं। परिवार में मातम छाया है और सभी रो-रोकर बेहाल हैं.

Advertisements
Advertisement