Bihar: बिहार के मजदूर के खाते में अचानक आए हजारों करोड़, बैंक और इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस; खाता सीज

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में काम कर रहे बिहार के मजदूर टेनी मांझी के बैंक खाते में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर हो गई कि न तो वह खुद समझ सका और न ही उसका साथी गिनती कर पाया। मजदूर के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में करीब 37 अंकों की राशि, यानी लगभग 1050 करोड़ रुपए से ज्यादा अचानक आ गई, जिससे वह घबरा गया.

टेनी मांझी (31), जमुई जिले के अर्सर गांवका  निवासी है और इन दिनों गंगापुर सिटी के डीबस्या गांव में निर्माणाधीन जिला अस्पताल में मजदूरी कर रहा है. वह करीब 15 दिन पहले बिहार से राजस्थान मजदूरी के लिए आया था.मंगलवार को जब उसने मोबाइल ऐप से अपने बैंक बैलेंस की जांच की, तो उसके होश उड़ गए। खाते में *10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,56,00,00,00,28,844 रुपए* दिखाई दे रहे थे. टेनी पढ़ा-लिखा नहीं है, इसलिए उसने ये बात अपने साथी को बताई, जिसने देखकर बताया कि यह रकम 1050 करोड़ से भी कहीं ज्यादा है.

टेनी के अनुसार, यह पैसा उसके खाते में करीब 7-8 दिन पहले ट्रांसफर हुआ था.पहले उसके खाते में केवल 500 रुपए थे. इतनी भारी रकम देखकर वह घबरा गया और उसे यह भी नहीं समझ में आया कि एक करोड़ में कितने शून्य होते हैं.कोटक महिंद्रा बैंक ने अब उसका खाता सीज कर दिया है और मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को भी दी गई है. विभाग की ओर से टेनी को नोटिस भेजकर पूछा गया है कि यह पैसा कहां से और किस स्रोत से आया.फिलहाल, मनी लॉन्ड्रिंग  या तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है और जांच एजेंसियां मामले की गहन जांच में जुट गई हैं.

Advertisements