Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जानकारी के मुताबिक, उनका ब्लड शुगर बढ़ जाने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई है, उन्हें पटना के डॉक्टरों ने दिल्ली जाने की सलाह दी है, जिसके बाद लालू यादव को एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली लाया गया.
लालू यादव बीते दो दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि के कारण एक पुराने जख्म से परेशानी हुई, जिससे उनकी तबीयत और बिगड़ गई. आज सुबह उनकी हालत में और गिरावट आई, जिसके बाद राबड़ी देवी के आवास पर उन्हें चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है.
लालू यादव के परिवार और समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं, उनकी तबीयत को लेकर राजनीति और समाज में चिंता का माहौल है, लालू यादव की स्थिति पर नजर रखी जा रही है, और सभी उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं.