Bihar: सुपौल में चंदा से जमीन और स्कूल के भवन का निर्माण, जानिए खबर में पूरा मामला

सुपौल: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 28 स्थित मध्य विद्यालय सरहीमलिकाना के ऐतिहासिक पहल की हर ओर चर्चा हो रही है. चर्चा भी क्यों न हो इस स्कूल को न तो अपना भवन था और न ही अपनी जमीन. बस चंदा और सहयोग का ऐलान होते गया और स्कूल को अपनी जमीन भी मिल गई और अपना भवन भी बन कर तैयार हो गया.

Advertisement

स्कूल प्रधानाध्यापक जगदेव साह ने विद्यालय की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए जमीन खरीदने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. विद्यालय के लिए भूमि की कमी को दूर करने हेतु तीन साल पहले चंदा एकत्र करने के लिए रसीद छपवाए गए और विद्यालय में चंदा के लिए एक दान पेटी भी लगवाया गया.

सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और विद्यालय के पोषक क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए और एक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि विद्यालय के लिए 1 कट्ठा 8 धूर 18 धूरकी भूमि को 4 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा जाएगा.

इस क्षेत्र में स्थित महादलित टोला के कारण, विद्यालय के पोषक क्षेत्र से आधा चंदा जुटाया गया, और बाकी राशि नगर परिषद् क्षेत्र से एकत्र की गई. इस प्रयास में विद्यालय दानपेटी में 25,000 हजार रुपये, डॉ. मेजर शशिभूषण, 40,000 रुपये, संतोष चौधरी 21,000 रुपये, राजेन्द्र साह 11,000 रुपये, डॉ. रामचंद्र 10,000 रुपये और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का योगदान रहा. इसके अलावा पोषक क्षेत्र के सुखदेव मंडल ने 51,000 रूपये व वासुदेव मंडल ने 51,000 रुपये का योगदान किया, जबकि सुनील यादव ने 11,000 रुपये दिए। नगर परिषद् अध्यक्ष और सभी वार्ड पार्षदों ने भी 60,000 रुपये की राशि प्रदान की. विद्यालय प्रांगण में गड्ढे की समस्या भी थी जिसे चंदा से ही मिट्टी दिया गया मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के विशेष सहयोग से मकान, चहारदीवारी और शौचालय का निर्माण विधायक फंड से किया गया.

आज निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और विद्यालय के नये भवन, चहारदीवारी और शौचालय से विद्यालय के अभिभावकों और विद्यार्थियों में खुशी की लहर है. यह पहल विद्यालय के विकास के प्रति पूरे समुदाय की संजीवनी साबित हुई है और यह विद्यालय के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

Advertisements