औरंगाबाद: वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव की है. मृतक की पहचान उस गांव निवासी नरेश सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक तेंदुआ में मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था, जहां युवक खड़ा था. इसी क्रम में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की घटना घटित हुई जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने जिंदा समझ कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी दो बहन है. वह स्नातक का छात्र था. उसके पिता खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते है.
वे अत्यंत ग़रीब व्यक्ति है. सूचना पर पहुंचे राजद प्रदेश महासचिव व मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा यह अत्यंत दुखद घटना है. सूरज काफी होनहार लड़का था, परिवार को उससे काफी उम्मीदें थी. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि वज्रपात से एक युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.