Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में मंगलवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई. बाइक सवार छह बदमाशों ने गन पॉइंट पर गल्ला कारोबारी मनोज कुमार (43) की दुकान से 1.5 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग भी की. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
पढ़ें: https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507231040225116466477
हथियार के बल पर स्टाफ को बनाया बंधक
पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि रात करीब 8 बजे वह अपनी दुकान पर मौजूद थे. तभी छह हथियारबंद अपराधी बाइक से पहुंचे. कुछ बदमाशों ने चेहरे ढक रखे थे. सभी ने हथियार के बल पर उन्हें और स्टाफ को बंधक बना लिया. जब पैसे की मांग की गई और उन्होंने विरोध किया, तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली चलने के बाद डर के कारण उन्होंने नकदी बताई, जिसके बाद बदमाश काउंटर से 1.5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. जाते-जाते शटर गिरा दिया और बाइक की चाबी भी साथ ले गए. इसके बाद घटना की जानकारी मनियारी थाना पुलिस को दी गई. थोड़ी देर में थानाध्यक्ष देवब्रत कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से एक खोखा बरामद हुआ.
थानाध्यक्ष देवब्रत कुमार ने कहा कि दुकानदार को औपचारिक आवेदन देने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.