बिहार: जमुई में प्रेमी ने मंदिर में प्रेमिका से की अनोखी शादी, सवालों की झड़ी लगाकर ली सहमति, वीडियो वायरल

जमुई : बिहार के जमुई जिले से एक अनोखी और दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. सिकंदरा थाना क्षेत्र के सबलबीघा गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी करने से पहले कई सवाल पूछे और जब लड़की ने हर सवाल का जवाब मुस्कुराकर ‘हां’ में दिया, तब जाकर उसने शादी की रस्में पूरी कीं.

युवक की पहचान 23 वर्षीय सोनू कुमार, पिता लाल बहादुर चौधरी के रूप में हुई है.वहीं, युवती 21 वर्षीय पिंकी कुमारी है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। जब दोनों ने शादी का फैसला किया तो सोनू ने एक अलग ही अंदाज़ अपनाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में शादी से पहले सोनू अपनी प्रेमिका से कई सवाल करता है.वह कहता है, “अपनी मर्जी से आई हो न? कोई जोर-जबरदस्ती नहीं है न? शादी के बाद घर छोड़कर तो नहीं जाओगी? अगर घरवाले कुछ कहें तो क्या करोगी?” पिंकी हर सवाल का जवाब मुस्कुराते हुए ‘हां’ में देती है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वह पूरी तरह अपनी मर्जी से शादी कर रही है.इसके बाद सोनू ने अपनी प्रेमिका को फूलों की माला पहनाई, उसकी मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाकर उसे अपनी जीवनसाथी बना लिया. यह शादी कुछ दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.जमुई में इस प्रेम विवाह की खूब चर्चा हो रही है, खासकर प्रेमी के सवाल पूछने के अंदाज़ ने लोगों का दिल जीत लिया है.

Advertisements
Advertisement