Bihar: विभूतिपुर से प्रेमी-प्रेमिका ने भागकर की शादी, वीडियो वायरल कर सुरक्षा का लगाया गुहार

बिहार समस्तीपुर से अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिल रहा हैं जहां समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहब्बी पंचायत अंतर्गत रहने वाले अखिलेश मिश्रा के पुत्र हिमांशु कुमार का मामला इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमांशु कुमार अपनी प्रेमिका के साथ घर से भाग गया. वहीं इस प्रेम-प्रसंग की पुष्टि करते हुए खुद हिमांशु कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो से हुई है। उक्त वायरल वीडियो में हिमांशु अपनी प्रेमिका के साथ पति पत्नी की तरह एक साथ बैठा नजर आ रहा है और स्पष्ट रूप से कह रहा है कि “हम दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली है और हम दोनों एक दूसरे के बहुत खुश हैं.

उक्त वायरल वीडियो में मौजूद प्रेमिका ने भी अपनी बात स्पष्ट शब्दों में रखते हुए कहा कि – “अगर हिमांशु को या मुझे किसी भी प्रकार की कोई क्षति पहुँचती है या कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसके लिए मैं अपने परिवार वालों को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराऊंगी.”

यह विडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा हैं! पूरे इलाके में इस प्रेमी जोड़ा द्वारा वायरल की गई वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements