बिहार: पटना में लंपी वायरस का कहर, मवेशियों में बीमारी से पशुपालक परेशान

पटना जिले के सभी प्रखंडों में मवेशियों में लंपी वायरस का प्रकोप फैलने से पशुपालक काफी परेशान हैं. कई इलाकों में गाय और बछिया बीमार हो रही हैं, जिससे दूध उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है.

पालीगंज में पिछले एक महीने में तीन गायों की मौत हो चुकी है. वहीं फतुहा, बख्तियारपुर, मनेर, बिक्रम, मसौढ़ी, मोकामा, बाढ़ और दानापुर में भी त्वचा रोग फैलने की सूचना मिली है. पालीगंज के पशुपालक निर्मल राम का कहना है कि उनके गांव में गायों और बाछियों में तेजी से बीमारी फैल रही है. लालजी प्रसाद रविदास की गाय की मौत पिछले सप्ताह हो गई.पशुपालकों का कहना है कि गाय को तेज बुखार आ रहा है. पूरे शरीर पर सफेद धब्बे और सूजन दिख रही है. पैरों में सूजन के कारण छोटी बछिया उठ नहीं पा रही हैं. कई गायों ने दूध देना भी कम कर दिया है, जिससे आर्थिक संकट बढ़ गया है.

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि जिले के सभी मवेशियों का लंपी का टीकाकरण कर दिया गया है. इसके बावजूद बीमारी की सूचना मिल रही है. बीमार मवेशियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.बिहार में दुधारु मवेशियों की बीमारियों की जांच के लिए कोई लैब नहीं है. यहां से सैंपल भोपाल की बायोलॉजी लैब भेजे जाते हैं. इस कारण बीमारी की पुष्टि और इलाज में देरी हो जाती है. पशुपालकों ने सरकार से स्थायी समाधान की मांग की है.

Advertisements
Advertisement