बिहार: जल्द जारी होगा महागठबंधन का घोषणा पत्र, सभी दलों ने भेजे अपने मुद्दे

बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों का संयुक्त घोषणा पत्र आएगा. इसके लिए सभी दलों ने अपने-अपने मुद्दे भेज दिए हैं. संयुक्त कमेटी आपस में बातचीत करके इसे फाइनल रूप देगी. इसमें वो सारे मुद्दे भी होंगे, जिसकी घोषणा अब तक राजद और कांग्रेस कर चुकी है. 14 सितंबर से कांग्रेस बिहार में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू करेगी.

Advertisement1

14-15 सितंबर को बूथ और जिला कमेटी से उम्मीदवारों के नाम मांगे जाएंगे. इसके बाद 16 सितंबर को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. उसके बढ़ाए नामों पर 19 सितंबर को अजय माकन की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक होगी.

सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने अपने नेताओं को सीधा निर्देश दिया है. मुकेश सहनी, पशुपति पारस, हेमंत सोरेन के दलों को भी सीटें देनी हैं. साथ ही कांग्रेस से दोगुना स्ट्राइक रेट वाली माकपा माले की भी सीटों में इजाफा होना है. इसलिए राजद और कांग्रेस पिछली बार की तुलना में कुछ सीटें छोड़ने पर सहमत हैं. लेकिन पिछली बार 70 लड़ 19 सीट जीतने वाली कांग्रेस का मानना है कि इस बार भले ही सीटें कम हो जाएं पर सारी कमजोर सीटें उसके पाले में नहीं दी जाएं यानी सीटों की संख्या से ज्यादा कौन सी सीटें मिलें ये अहम हैं.

कांग्रेस को 58 सीटें मिलने के आसार

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस को बहुत जोर लगाने पर 58 के करीब सीटें मिलने के आसार हैं. हालांकि अभी भी वो कुछ सीटें बढ़ाए जाने की कोशिश करेगी. साथ ही एक रणनीति ये भी है कि अगर अच्छी सीटें मिलेगी तो वो संख्या का मोह छोड़ भी देगी.

नवंबर को खत्म हो रहा कार्यकाल

बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. अक्टूबर या नवंबर में चुनाव कराया जा सकता है. हालांकि, अभी इसको लेकर तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. त्योहार को देखते हुए चुनाव दो से तीन चरणों में कराया जा सकता है. चुनाव आयोग सितंबर के आखिर या अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकता है.

Advertisements
Advertisement