Bihar: मुजफ्फरपुर में महंत की निर्मम हत्या, बूढ़ी गंडक नदी किनारे मिला शव, इलाके में सनसनी

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड स्थित पानापुर ओपी अंतर्गत बहादुरपुर मठ के महंत रामबाबू सिंह की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. रविवार सुबह उनका शव बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कीचड़ में सना हुआ पाया गया.जैसे ही शव मिलने की सूचना फैली, मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

ग्रामीणों के अनुसार, महंत का शव मठ से करीब तीन किलोमीटर दूर नदी किनारे फेंका गया था. सुबह शौच के लिए निकले कुछ ग्रामीणों ने शव देखा और शोर मचाया। सूचना मिलते ही पानापुर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महंत रामबाबू सिंह बहादुरपुर मठ में एक सेवक के साथ रहते थे. शनिवार रात करीब 12 बजे वे अपने कमरे में सोने चले गए थे, जिसके बाद उनका सेवक अपने घर लौट गया। रात में महंत अकेले थे। अगली सुबह उनका शव बरामद हुआ, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है.परिजनों का कहना है कि महंत की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी तरह का विवाद। ऐसे में उनकी हत्या क्यों और किसने की, यह समझ से परे है.परिवार और ग्रामीणों ने प्रशासन से हत्या की गहराई से जांच की मांग की है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हत्यारों की तलाश जारी है.घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है और स्थानीय लोग जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.

Advertisements