नारायणपुर(भागलपुर) : भवानीपुर गांव निवासी मकई व्यवसायी सज्जन सिंह को गांव के शक्ति सिंह के द्वारा गुरुवार कई रात्रि करीब नौ बजे तलवार से जख्मी करके करीब चार लाख रुपए लूटने लूटने का मामला गुरुवार के रात्रि प्रकाश में आया है.
सज्जन सिंह के द्वारा घटना के बारे में भवानीपुर पुलिस को सूचना दिया गया. जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में किया गया.सज्जन सिंह ने बताया की शक्ति सिंह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह हाल में ही जेल से छुट कर आया है . ट्रक पर मकई लोड करके उसने सत्संग भवन आश्रम नारायणपुर के पास ट्रक एन एच के रास्ते रवाना कर दिया। ट्रक को रवाना करने के बाद वह नारायणपुर सत्संग आश्रम के पास से वापस अपने घर भवानीपुर लौट रहा था.
इसी समय सत्संग आश्रम के पास पहले से घात लगाकर शक्ति सिंह बैठा था. जान मारने की नीयत से तलवार द्वारा हमला कर दिया. मकई का करीब चार लाख रुपये सज्जन सिंह के पास था जिसे लूटने में सफल रहा. हल्ला करने पर शक्ति सिंह अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. भवानीपुर पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल में छूट गई है.