सोनो, जमुई: सोनो थाना क्षेत्र में अपराध और नशाखोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सम कॉलिन अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई.इस अभियान के दौरान कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें वारंटेड अपराधी, वांछित अभियुक्त और शराब के नशे में धुत युवक शामिल हैं.
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई सोनो थाना कांड संख्या 231/25, दिनांक 07 अगस्त 2025 के अंतर्गत की गई। इसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4), 305, 64, 62, 109 के तहत अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.गिरफ्तार अभियुक्तों में ललन मंडल (पिता- भुनेश्वर मंडल, निवासी- सरधोडीह), शिबू ठाकुर (पिता- शंकर ठाकुर, निवासी- चुरहेत), और विपिन ठाकुर (पुत्र- शिबू ठाकुर, निवासी- चुरहेत) शामिल हैं। ये सभी पूर्व से वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे.
वहीं, शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले पांच युवकों को लोहा मोड़ और लखन कियारी गांव से पकड़ा गया.इनकी पहचान राजीव रंजन (पिता- महेंद्र सिंह, निवासी- कैबाली), सुनील मंडल (पिता- तेजन मंडल, निवासी- लखन कियारी), रोहित कुमार पासवान (पिता- कुलदीप पासवान), रामप्रकाश मंडल (पिता- लुटन मंडल, निवासी- सरधोडीह), और बबन कुमार मंडल (पिता- सुखदेव मंडल) के रूप में हुई है.
सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनो में जांच के लिए ले जाया गया, जहां शराब सेवन की पुष्टि होने के बाद उत्पात अधिनियम के तहत उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.थाना अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में नशाखोरी और आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे.