बिहार : दवा कारोबारी सुमित सिंह हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, लाइनर बमबम गिरफ्तार

भोजपुर : भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र स्थित महावीर टोला में दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने वारदात में लाइनर की भूमिका निभाने वाले उत्तम कुमार उर्फ बमबम को कोईलवर इलाके से गिरफ्तार किया है. उत्तम नवादा के जवाहर टोला का रहने वाला है.

एसपी राज ने बताया कि आरोपी बमबम ने हत्याकांड के मास्टर माइंड दीपक कुमार के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी और वारदात के दिन रेकी की थी. इससे पहले, 15 सितंबर को पैगा गांव निवासी सिद्धार्थ सिंह उर्फ नारायण सिंह को पिस्टल और मैगजीन के साथ दबोचा गया था. पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने और कारोबारी पर गोली चलाने की बात स्वीकार की थी.

इस कांड में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. मास्टर माइंड दीपक कुमार (जवाहर टोला निवासी) और सागर (रस्सी बगान, करमन टोला निवासी) ने 11 सितंबर को पुलिस दबिश के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था. पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या की साजिश का पूरा खुलासा किया था. 12 सितंबर को पुलिस ने लाइनर की भूमिका निभाने वाले गुड्डू कुमार (जवाहर टोला) और रजनीकांत गौतम (करमन टोला) को भी गिरफ्तार किया था. उनके पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन, दो कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई थी. जांच में सामने आया कि कारोबारी की हत्या के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, जिसमें 20 हजार रुपये एडवांस के तौर पर दिए गए थे.

Advertisements
Advertisement