बिहार: जमुई में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 शराब कारोबारी गिरफ्तार, 20 लीटर चुलाई और अंग्रेजी शराब जब्त

जमुई : जिले में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई की. विभिन्न स्थानों पर एक साथ चलाए गए छापेमारी अभियान में कुल 20 लीटर चुलाई शराब और 1.875 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई. इस दौरान 5 कारोबारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देश पर और उत्पाद थाना प्रभारी गौरी शंकर कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपियों में टाउन थाना क्षेत्र के सोनपे गांव निवासी संजीव कुमार और मनीष कुमार, सीमंडीह निवासी कुंदन कुमार, खैरा प्रखंड के चुआं गांव निवासी मिथुन कुमार तथा बल्लोपुर निवासी संजू देवी (श्याम किशोर मांझी की पत्नी) शामिल हैं. सभी को छापेमारी के बाद देर रात कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.अधिकारियों ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. चुनावी मौसम में शराब की खपत और तस्करी की संभावना अधिक रहती है, इसलिए जिले के विभिन्न हिस्सों में टीमों की तैनाती की गई है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जाएगा और इस कानून को तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे छापेमारी अभियान और तेज किए जाएंगे. जिले में शराब की आपूर्ति और बिक्री की किसी भी गुप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई होगी.उत्पाद विभाग का लक्ष्य है कि जमुई को अवैध शराब के कारोबार से पूरी तरह मुक्त कराया जाए.इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई इलाकों में गुपचुप तरीके से शराब का कारोबार चल रहा था, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में विश्वास जगा है कि कानून का पालन कड़ाई से कराया जाएगा.

Advertisements
Advertisement