अररिया : अररिया जिले के आरएस थाना क्षेत्र में साइकिल चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले की जांच के दौरान एक संगठित चोरी गिरोह का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने चनरदेई गांव से 19 वर्षीय पंकज कुमार को गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ में पंकज ने खुलासा किया कि चोरी की गई साइकिल उसके साथी प्रवीण कुमार के घर में छिपाई गई है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने प्रवीण के घर छापेमारी की, जहां से पुराना गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी, प्लास्टिक की कुर्सियां और चापाकल सहित कई चोरी का सामान बरामद हुआ.
छापेमारी के दौरान प्रवीण के घर से राजेंद्र गोस्वामी और सुलोचना देवी को भी हिरासत में लिया गया है. आरएस थाना अध्यक्ष अंकुर कुमार ने बताया कि पंकज ने स्वीकार किया है कि वह प्रवीण के साथ मिलकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम हो गई थीं. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और अब डिजिटल साक्ष्यों और गवाहों की मदद से गिरोह के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा.