शेखपुरा : शेखपुरा जिले के लोगों को अगले हफ्ते बड़ी बिजली समस्या का सामना करना पड़ेगा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने घोषणा की है कि 29 अगस्त से 3 सितंबर तक पावर ग्रिड के मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे. इस दौरान रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि 29 और 31 अगस्त को कटरा फीडर की कई लाइनें बंद रहेंगी. वहीं 30 अगस्त, 1 और 3 सितंबर को गिरिहिंडा फीडर का कुछ हिस्सा प्रभावित रहेगा.
एक लाख लोग होंगे प्रभावित
इस बिजली कटौती से शहर के कई मोहल्लों और ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल रहेगी.अनुमान है कि लगभग एक लाख की आबादी को दिन के समय बिजली संकट झेलना होगा.
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान अपनी जरूरी बिजली जरूरतों की व्यवस्था पहले से कर लें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि 24 से 28 अगस्त के बीच भी इसी तरह का मेंटेनेंस कार्य किया गया था.बिजली विभाग का कहना है कि यह कदम भविष्य में बेहतर और सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है. इसलिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है.