नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा चौक समीप एनएच-31 सड़क मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें देवघर जा रही सवारी गाड़ी ट्रक से टकरा गई, जिससे लगभग 20 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, जहां से तीन को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना में घायल सभी लोग पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिणकोल गांव के निवासी हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में शामिल नरेश यादव ने बताया कि वे लोग गांव से सवारी गाड़ी पर देवघर जा रहे थे. इसी दौरान रंगरा चौक के पास सामने चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे सवारी गाड़ी पीछे से ट्रक में जा घुसी। टक्कर लगते ही गाड़ी में सवार लोग चिखने-चिल्लाने लगे.स्थानीय लोगों ने तुरंत रंगरा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दीनबंधु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल दुलारी देवी (50 वर्ष) पति मंगल मंडल, बिरजू मुर्मू (55 वर्ष) पिता दशरथ मुर्मू और सोनिया देवी (40 वर्ष) पति भरत लाल महतो को मायागंज रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक और सवारी गाड़ी को जब्त कर लिया, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
घायल व्यक्तियों में मुन्नी देवी पति विपिन भगत, एतवारी महतो पिता स्व. अशर्फी महतो, अशोक मंडल पिता कंतलाल मंडल, रीना देवी पति मनोज मंडल, मनोज मंडल पिता सरयुग मंडल, मंगल मंडल पिता सुको मंडल, विपिन रामानी पिता जीतू रामानी, कुंदन मंडल पिता मंगल मंडल, मुकेश मंडल पिता मंगल मंडल, बुट्टन मुर्मू पिता बिरजू मुर्मू, नरेश यादव पिता बुट्टन यादव, छोटेलाल हांसदा पिता कुमार हांसदा सहित कई लोग शामिल हैं. इनमें पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.इसी बीच, रंगरा चौक से सुकटिया बाजार जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग पर भी एक और सड़क हादसा हुआ. रंगरा बिषहरीया स्लूईस गेट के पास अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने एक साइकिल सवार किसान को जोरदार धक्का मार दिया. इसमें किसान लिटो मंडल (40 वर्ष), पिता टेम्ही मंडल, निवासी डुमरिया (गोपालपुर) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके से भागने में सफल रहा.