मधुबनी : मधुबनी जिले के जयनगर में एसएसबी की 48वीं वाहिनी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. भारत-नेपाल सीमा स्तंभ 270/13 के पास बेलवा चौक पर की गई कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.पकड़े गए आरोपियों में एक भारतीय और तीन नेपाली नागरिक शामिल हैं. इनके पास से 150 ग्राम ब्राउन शुगर, दो लाख नेपाली रुपए, चार मोबाइल फोन और एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
जांच में पता चला कि भारतीय आरोपी मधुबनी का रहने वाला है. वह पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर खरीदकर लाता था. तीनों नेपाली आरोपी काठमांडू के रहने वाले हैं और नशीले पदार्थ के खरीदार थे.48वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा पर तैनात जवानों की सतर्कता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र को नशामुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है.
सभी आरोपियों और बरामद सामान को कानूनी कार्रवाई के लिए जयनगर थाने को सौंप दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तस्करी का नेटवर्क पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल तक फैला हुआ है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.