बिहार: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गाली देने वाला युवक गिरफ्तार, पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में गुरुवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बड़ा विवाद सामने आया. सार्वजनिक सभा के दौरान एक युवक ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक रिजवी उर्फ राजा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के अनुसार आरोपी दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है और पेशे से पिकअप ड्राइवर है. फिलहाल उसे सिमरी थाने में रखा गया है, जहां पूछताछ जारी है. यह घटना सिमरी के बिठौली चौक पर हुई थी.घटना के बाद सिमरी थाने में मामला दर्ज किया गया.

मामले के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई. शुक्रवार को बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की. इसी दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले.

इसके बाद बीजेपी नेताओं ने पटना के गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई. पार्टी प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की.हालांकि अब तक राहुल गांधी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.इस घटना ने बिहार की राजनीति को और गरमा दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर अपमानजनक राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस ने हालात को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.

Advertisements
Advertisement