औरंगाबाद: जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में मंगलवार को वज्रपात (आकाशीय बिजली) की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सेवईपट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी परीक्षण बैठा (उम्र 44 वर्ष) के रूप में की गई है.घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार, परीक्षण बैठा धान रोपने के काम में लगे हुए थे, तभी अचानक मौसम बिगड़ा और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी मातम पसरा हुआ है.ग्रामीणों ने बताया कि परीक्षण बैठा मेहनतकश और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मेहनत कर रहे थे.थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा की घटना है और नियमानुसार सरकारी मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.