बिहार: जमुई में मधुमक्खियों के हमले से मवेशी चराने गए व्यक्ति की मौत, चार घायल

जमुई: बिहार के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत मौनतरी जंगल में मंगलवार को मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान लीलावरण गांव निवासी शंकर यादव (55) के रूप में हुई है, जो अपने साथियों के साथ जंगल में मवेशी चराने गए थे.शंकर यादव के साथ देवंती देवी (50), सुमंती देवी (48), प्रकाश यादव (20) और दीपू यादव (20) भी मौजूद थे.तभी अचानक मधुमक्खियों के एक बड़े झुंड ने इन पर हमला कर दिया. हमले के दौरान सभी लोग बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को पास के प्राइवेट क्लिनिक  में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शंकर यादव की हालत गंभीर बनी रही और शाम 4:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया. अन्य चार लोगों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

शंकर यादव की मौत से लीलावरण गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का हादसा पहले कभी इस क्षेत्र में नहीं हुआ था.घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, खासकर उन लोगों में जो रोज़ जंगल या खेतों की ओर मवेशी चराने जाते हैं.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मधुमक्खियों के झुंडों पर नियंत्रणऔर जंगल क्षेत्र में सुरक्षा के उचित इंतज़ाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement