नवगछिया: गोपालपुर प्रखंड के रतनगंज बहियार में मंगलवार को एक व्यक्ति सर्पदंश का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के रतनगंज निवासी मोहम्मद मंसूर (50 वर्ष), पिता मोहम्मद रहमान, मवेशियों के लिए चारा लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक विषैले सांप ने उन्हें काट लिया.
अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बिना देर किए मंसूर को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया और समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई. स्थिति सामान्य होने पर चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद खेत-खलिहानों और बहियार क्षेत्रों में अक्सर सांप निकल आते हैं. ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहना पड़ता है.डॉक्टरों ने भी ग्रामीणों को सलाह दी है कि सर्पदंश की स्थिति में किसी तरह की लापरवाही न बरतें और तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर उपचार कराएं. समय पर इलाज मिलने पर जान बचाई जा सकती है.