भोजपुर: कारीसाथ स्टेशन पर रविवार को एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरिगांव निवासी गजेंद्र चौबे (48) के रूप में हुई है. घटना दानापुप-पीडीडीयू रेलखंड की है.
परिजनों ने बताया कि गजेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वे अक्सर इधर-उधर घूमते रहते थे. घर देर से आते थे और शादी भी नहीं हुई थी. कभी बिहियां तो कभी कौड़िया चले जाते थे. घटना के दिन रविवार को गजेंद्र कारीसाथ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन की चपेट में आ गए.
हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के माध्यम से मिली. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया. गजेंद्र चौबे परिवार में सबसे छोटे थे. उनके तीन बड़े भाई सत्येंद्र चौबे, रघुवर चौबे और एकराम चौबे हैं. मां सोनामती देवी की मौत 30 साल पहले हो गई थी. परिवार के सभी सदस्य गहरे शोक में हैं और गजेंद्र की असमय मौत से पूरी तरह स्तब्ध हैं.