Bihar: मनीष कश्यप ने सांसद संजय जायसवाल पर लगाया गंभीर आरोप, पीएम मोदी से 3 बड़ी मांगें…

बेतिया: जन सुराज के युवा नेता मनीष कश्यप ने मंगलवार को बेतिया में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर भ्रष्टाचार और जनहित की अनदेखी के आरोप लगाए.

Advertisement

मनीष कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2014 की मोतिहारी यात्रा को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि तब पीएम मोदी ने वादा किया था कि अगली बार वे मोतिहारी की चीनी मिल की बनी चाय पीएंगे. लेकिन 11 साल बाद भी वह चीनी मिल बंद पड़ी है और हजारों मजदूर बेरोजगार हैं. मनीष ने बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर चिंता जताई. उन्होंने सांसद संजय जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सांसद खुद सरकारी अस्पताल के सामने निजी नर्सिंग होम चलाएंगे, तो आम जनता को बेहतर इलाज कैसे मिलेगा?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर भी उन्होंने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से दिलीप जायसवाल ने किशनगंज के माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज पर अवैध कब्जा कर रखा है. उन्होंने ट्रस्ट के लोगों को दबाव डालकर हटाया और अपने मुताबिक कॉलेज चलाया. मनीष ने यह भी दावा किया कि दिलीप जायसवाल ने कॉलेज से जुड़े राजेश साह की हत्या की साजिश रची थी, लेकिन जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने उन्हें क्लीन चिट दे दी. मनीष का आरोप है कि उस अधिकारी की पत्नी उसी कॉलेज से एमबीबीएस कर चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस कॉलेज से लालू यादव समेत 50 नेताओं के बच्चे डॉक्टर बन चुके हैं.

इस मौके पर मनीष कश्यप ने प्रधानमंत्री से तीन अहम मांगें रखीं:

1. फोरलेन सड़क – पीपराकोठी से मोतिहारी और रक्सौल से बेतिया को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क बने.

2. एम्स या पीजीआई जैसे अस्पताल की स्थापना – ताकि इलाज के लिए लोगों को पटना या दिल्ली न जाना पड़े.

3. बेतिया में विश्वविद्यालय – ताकि दूरदराज के छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़े.

मनीष कश्यप ने कहा कि जब तक चंपारण के लोग अपनी आवाज नहीं उठाएंगे, तब तक यहां विकास संभव नहीं होगा.

Advertisements