बेतिया: टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो *बिग बॉस* के 19वें सीज़न की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. इस बार शो में कुछ नया और रोमांचक देखने को मिलेगा, क्योंकि *बिग बॉस 19* की थीम ‘पॉलिटिक्स’ आधारित होगी. शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार नेता के अवतार में आकर शो की थीम को पॉलिटिक्स से जोड़ते हुए इसकी घोषणा की है.इस बीच जनसुराज नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिग बॉस से जुड़ने का ऑफर मिला है. मनीष ने शुक्रवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें बिग बॉस की टीम की ओर से कॉल आया है.
ऑडियो में एक व्यक्ति खुद को ‘आदिल’ बताते हुए मनीष से संपर्क करता है और कहता है, “सर, मैं मुंबई से बोल रहा हूं. हम लोग बिग बॉस की कास्टिंग करते हैं. आपके बात करने का तरीका बहुत अच्छा है, हम चाहते हैं कि आप शो में आएं.” आदिल मनीष से एक घंटे की ऑनलाइन मीटिंग के लिए समय मांगता है, जिस पर मनीष कहते हैं कि “इसके लिए मिलकर बात करनी होगी.”
बातचीत के दौरान आदिल मनीष से उनके चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल करता है, जिस पर मनीष जवाब देते हैं, “मैं चुनाव लड़ रहा हूं.”वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी बिग बॉस 19 में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. खबरों के मुताबिक, खुद सलमान खान ने उन्हें फोन किया है. हालांकि, न तो तेजप्रताप यादव और न ही बिग बॉस की टीम की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई है.राजनीति और मनोरंजन के इस अनोखे मेल ने *बिग बॉस 19* को लेकर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.