Bihar: पिता की अनुमति मिलने पर मांझी की बेटी भी लड़ सकती हैं विस चुनाव

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की सबसे छोटी बेटी पुष्पा मांझी भी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। बस, उन्हें अपने पिता की अनुमति की जरूरत है. दिलचस्प यह कि गया जिले की बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र उनकी पसंद है. 2020 में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की ज्योति देवी वहां से चुनाव जीती थीं। वह जीतनराम मांझी की समधिन हैं. ज्योति 2010 में भी वहां से जदयू टिकट पर चुनाव जीती थीं। मांझी दो बार विस में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2010 में मांझी के क्षेत्र बदलने के कारण ही ज्योति को वहां से उम्मीदवारी मिली थी। अगर पुष्पा बाराचट्टी से चुनाव लड़ेंगी तो ज्योति को क्षेत्र बदलना पड़ेगा.

Advertisement1

पुष्पा ने सोमवार को दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि वह बीते 10 वर्षों से बाराचट्टी क्षेत्र में सक्रिय हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए काफी काम किया है। यहां के लोग मुझे पसंद करते हैं. अगर मोर्चा से उम्मीदवार बनी तो मेरी जीत भी हो जाएगी। उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तरह परिवार केंद्रीत राजनीति के आरोप को खारिज किया. उनके मुताबिक लालू प्रसाद के स्वजन एसी कमरे में बैठकर राजनीति करते हैं.

हमारे परिवार के सभी सदस्य जमीन की राजनीति करते हैं। हम लोग बहुत संघर्ष के बाद राजनीति में जगह बना पाए हैं। पुष्पा बिहार सरकार की सेवा में हैं। जीतनराम मांझी अभी अपने दामाद देंवेंद्र मांझी को राज्य अनसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाने के कारण चर्चा में हैं. विपक्षी राजद मांझी पर दामाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहा है.

इस समय मांझी की बहू दीपा मांझी के अलावा समधिन ज्योति देवी विधायक हैं.पुत्र संतोष कुमार विधान परिषद के सदस्य और राज्य सरकार के मंत्री हैं. मांझी स्वयं गया से लोकसभा सदस्य हैं. केंद्र में मंत्री हैं। वे राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

Advertisements
Advertisement