बिहार: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

बेतिया : बेतिया जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. मृतका की पहचान 25 वर्षीय नेहा देवी के रूप में हुई है. घटना को लेकर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.

मृतका के पिता शिकारपुर थाना क्षेत्र के केहुनिया निवासी तुनगुन मिश्र ने पुलिस को दिए लिखित बयान में बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2015 में रोआरी निवासी निक्कु पांडेय के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे. पिता का कहना है कि 31 अगस्त की सुबह नेहा ने अपने मायके फोन कर बातचीत की थी, लेकिन शाम करीब पांच बजे अचानक सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है.

जब परिजन ससुराल पहुंचे तो देखा कि नेहा का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था.हैरानी की बात यह रही कि घर के लोग मौके से फरार हो चुके थे. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुर धनंजय पांडेय, सास प्रभावती देवी, पति निक्कु पांडेय, अन्य परिजन मृत्युंजय पांडेय, गुड्डू पांडेय, सोनू मित्र (नंदोई) और डॉली देवी (ननद) समेत सभी ने मिलकर साजिशन रस्सी से गला घोंटकर हत्या की है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर, मृतका के पिता ने सभी आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि नेहा मिलनसार और शांत स्वभाव की थी. उसकी अचानक हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है.

Advertisements
Advertisement