दरभंगा : दरभंगा जिले के नेहरा थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. नेपाल के जनकपुर की रहने वाली 30 वर्षीय तुलसी ठाकुर की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतका के पिता पवन ठाकुर ने आरोप लगाया कि दामाद रजनीश ठाकुर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी के सिर पर लोहे के मूसल से वार किया और चाकू से गर्दन पर कई बार हमला किया.
गंभीर रूप से घायल तुलसी को पहले सकरी के रामशीला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पवन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने 16 साल पहले अपनी बेटी की शादी रजनीश ठाकुर से की थी.शादी के छह महीने बाद ही तुलसी ने उन्हें फोन कर बताया था कि उसका पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता है. लगातार प्रताड़ना झेल रही तुलसी की आखिरकार दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मृतका के पति रजनीश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस घटना से इलाके में आक्रोश और मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने दहेज प्रथा को सामाजिक कलंक बताते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून और कड़े कदम उठाने की मांग की है.