सुपौल: लौकहा थाना क्षेत्र के बरूआरी गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मृतका बरूआरी(पूरब), वार्ड नंबर 11 निवासी दिवेश सिंह उर्फ छोटू की 31 वर्षीय पत्नी सुजाता सिंह उर्फ ब्यूटी है. मृतका की सास व जेठानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की मां का कहना है कि, लगभग नौ साल पूर्व अपनी बेटी की शादी देवेश से किया था.
शादी के बाद से ससुराल वाले मेरी बेटी को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया करते थे, दो साल पहले देवेश ने नई स्कार्पियो ली थी, जिसको लेकर वह दो लाख रुपये की मांग बराबर किया करता था. उसकी मांग की पूर्ति नहीं होने की स्थिति में वह मेरी बेटी के साथ बराबर मारपीट किया करता था, जिसके बाद मेरी बेटी मायका आ गई. फिर कुछ दिन बाद उसे मनाकर पुन: ससुराल लेकर चला आया, उसे प्रताड़ित करने का सिलसिला नहीं थमा. दो दिन पूर्व भी उसके साथ मारपीट की गई और उसका मोबाइल तोड़ दिया. लोगों से सूचना मिली कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गई है. जब हमलोग आए तो देखा कि उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है और परिवार के सारे मर्द सदस्य फरार हैं. तब हमलोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. लौकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर पति, देवर, सास और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वहीं सास व जेठानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया है.