Left Banner
Right Banner

जमुई: गोटाजोर गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति-सास पर आरोप, ससुर गिरफ्तार

जमुई : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गोटाजोर गांव में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका की पहचान बबीता देवी (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी शादी डेढ़ साल पहले संदीप कुमार तांती से हुई थी. सोमवार को हुए एक घरेलू विवाद के बाद पति संदीप, सास काजल देवी और ससुर ने मिलकर रस्सी से गला दबाकर बबीता की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को मोटे कपड़े से ढककर कमरे में ताला लगाकर फरार हो गए। साथ ही वे मृतका के एक साल के बच्चे को भी साथ ले गए.

घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने मृतका के मायके वालों को सूचित किया. मृतका के परिजन लक्ष्मीपुर थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जब घर का ताला तोड़ा गया, तो बबीता का शव पलंग पर पड़ा मिला। उसके गले पर फंदे के स्पष्ट निशान थे.मृतका के भाई टिंकू कुमार तांती ने बताया कि शादी के बाद से ही बहन को ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था और कई बार मारपीट भी की गई थी.पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति और सास की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है. मृतका के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है और लोग इस हृदयविदारक घटना की निंदा कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement