Bihar: बीरबन्ना गांव में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पांच पर हत्या का आरोप

भागलपुर : जिले के बीरबन्ना गांव में दहेज के लोभ में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर मृतका की मां रंजू देवी ने भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.उन्होंने अपनी बेटी श्वेता कुमारी की हत्या के लिए उसके पति जवाहर मंडल, देवर सागर मंडल, भैसूर मंटू मंडल, बड़ी गोतनी सुलोचना देवी और छोटी पत्नी झुनी देवी को नामजद आरोपित किया है.

रंजू देवी, जो पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के घोपविधा गांव की निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी श्वेता को शादी के बाद से ही लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.श्वेता ने कई बार फोन पर अपनी मां को इसकी जानकारी दी थी.एक बार जब रंजू देवी अपनी बेटी के ससुराल पहुंची, तब भी उन्होंने देखा कि श्वेता को उसके पति द्वारा पीटा जा रहा था.

मृतका की मां का आरोप है कि यह हत्या एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत की गई.उन्होंने यह भी कहा कि श्वेता, अपने पति जवाहर मंडल और उसकी भाभी सुलोचना देवी के बीच अवैध संबंध का विरोध करती थी, जिससे नाराज होकर श्वेता की हत्या कर दी गई. आरोप है कि सभी ने मिलकर गला दबाकर उसकी जान ले ली.

घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराया गया.पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है.

Advertisements