Bihar: संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव कमरे से बरामद, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बिहार समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर पंचायत के राजा चौक स्थित एक घर से आज शनिवार के दिन पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता का शव बरामद किया है.

वहीं शव मिलने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में फैल गई है सनसनी उक्त विवाहिता मृतिका की पहचान राजा चौक निवासी शंभू राय की 32 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतिका संगीता देवी का पति हैदराबाद में रह कर दैनिक मजदूरी का काम करता है, जबकि मृतिका अपने तीन बच्चों के साथ घर में रहती थी। वहीं इस घटना के संबंध में मृतिका के भाई जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महम्मदीपुर चकला गांव निवासी उमेश राय ने बताया कि आज दिन में उन्हें मृतिका के पुत्र द्वारा फोन पर संगीता की हत्या कर दिए जाने की सूचना दी गई। जब वे आनन-फानन में यहां पहुंचे तो पता चला कि उसे अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन बाद में संगीता का शव उसके कमरे से ही बरामदे किया गया। उन्होनें बताया कि मेरी बहन को उसके देवर और सास के द्वारा काफी दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होनें आशंका जताया है कि उनकी बहन की हत्या ससुराल वालों के द्वारा ही कर दी गई है। वहीं ससुराल वालों ने इस घटना के संबंध में बताया है कि, संगीता ने आत्महत्या कर ली है.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि एफएसएल टीम को घटनास्थल से नमूने एकत्र करने के लिए बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। उधर घटना की सूचना पर सुबह से ही मृतिका के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है, वहीं मृतिका के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement