शाहकुंड: सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के बाथ गांव में रविवार को शिवाजी सेना का सामाजिक समरसता समागम सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी सेवा के अध्यक्ष डॉ. दिवाकर सिंह ने की. सम्मेलन में संरक्षक अमरकांत सिंह, राजेश सिंह उर्फ डब्बू सिंह, सचिव शशि रंजन, उपाध्यक्ष नकुल देव प्रसाद सिंह, सुधीर सिंह, डॉ. पवन कुशवाहा, इंजीनियर प्रदीप शंकर सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया.
सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. दोपहर तक स्थल पर खड़े होने की जगह तक नहीं बची. पदाधिकारियों ने कहा कि शिवाजी सेवा अब 42,000 से अधिक सदस्यों तक पहुँच चुकी है और संगठन सुल्तानगंज विधानसभा की राजनीतिक दिशा तय करेगा. इस दौरान सर्वसम्मति से चंदन सिंह को विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित कर माला पहनाकर समर्थन दिया गया.
अमरकांत सिंह ने कहा कि सुल्तानगंज की मूलभूत समस्याएँ अभी तक अनसुलझी हैं. उन्होंने अनुमंडल, प्रखंड और श्रावणी मेले को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने की पुरानी मांग को दोहराते हुए कहा कि अब विकास के लिए शिवाजी सेना ही विकल्प है.कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने चंदन सिंह को जीत दिलाने का संकल्प लिया. सम्मेलन का संचालन सुबोध सिंह और डॉ. पवन कुशवाहा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर प्रदीप शंकर ने दिया. चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सामाजिक एकता और राजनीतिक भागीदारी को लेकर उत्साह देखने को मिला.