Left Banner
Right Banner

Bihar: सोलर उपकरणों के वेयरहाउस में भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

पटना :पटना के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे NH-30 के पास स्थित एक वेयरहाउस में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. सबसे पहले वेयरहाउस के गार्ड ने धुआं उठता देखा और तुरंत प्रबंधक जितेंद्र कुमार को इसकी सूचना दी. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और बाईपास थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. यह वेयरहाउस हर्ष पावर कंपनी का है, जिसमें सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी समेत कई कीमती उपकरण रखे गए थे.

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट है. प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि नुकसान का सही आकलन आग पूरी तरह बुझने के बाद ही किया जा सकेगा, लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए अनुमान है कि करोड़ों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया है.समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन दल की टीमें मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई थीं.

Advertisements
Advertisement