सुपौल: निर्मली प्रखंड क्षेत्र की मझारी पंचायत अंतर्गत महुआ गांव संख्या 2 दक्षिणी टोला में अगलगी की घटना में सात परिवार के आठ घर जलकर राख हो गए. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-92 भी पूरी तरह जल गया. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
आग सबसे पहले रामप्रसाद यादव के आवासीय घर में लगी और तेजी से फैलते हुए सुशील कुमार यादव, चंदन कुमार यादव, धनराज यादव, शंभू यादव, जयप्रकाश यादव और रविंद्र यादव के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में धनराज यादव झुलस गए हालांकि वह खतरे से बाहर हैं. आग से पीड़ित परिवारों के जमीन के कागजात, अनाज, फर्नीचर समेत लाखों रुपये के महत्वपूर्ण सामान जल गए.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जल चुकी थी. स्थानीय सरपंच रामानंद यादव ने बताया कि इस घटना में 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. ग्रामीण स्तर पर लोग पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही अंचल कर्मचारी और निर्मली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
अंचलाधिकारी विजय प्रताप ने बताया कि, रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि दी जाएगी.