औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में बहुचर्चित प्रियांशु सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले के मास्टरमाइंड और मृतक की पत्नी गुंजा सिंह के फूफा जीवन प्रसाद सिंह को औरंगाबाद पुलिस ने राजस्थान के सवाई माधोपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की जानकारी औरंगाबाद एसपी अम्बरीष राहुल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी.
एसपी ने बताया कि 24 जून की शाम नबीनगर के लेम्बोखाप मोड़ पर बाइक सवार प्रियांशु सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में नबीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर SDPO संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था. टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर पहले मृतक की पत्नी गुंजा सिंह, जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया था. लेकिन इस साजिश का मुख्य सूत्रधार गुंजा का प्रेमी और फूफा जीवन सिंह फरार चल रहा था.
जीवन सिंह झारखंड के पलामू जिले का निवासी है और वारदात के बाद वह झारखंड होते हुए दिल्ली और फिर राजस्थान पहुंच गया था. पुलिस ने उसे सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से अपनी भतीजी गुंजा सिंह से प्रेम करता था और उसकी शादी प्रियांशु से होने से वह नाराज़ था.गुंजा और जीवन ने मिलकर प्रियांशु की हत्या की साजिश रची.प्रियांशु के विरोध के कारण दोनों ने झारखंड के शूटर को 10 लाख में सुपारी दी. 2 लाख की रकम अग्रिम में दे दी गई थी. बनारस से लौटने के दौरान गुंजा ने पति की लोकेशन साझा की और उसकी हत्या करवा दी गई.एसपी ने बताया कि इस केस में अभी दो शूटर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.