बिहार : मेला क्षेत्र में घूम-घूमकर तीर्थयात्रियों से मेयर व पूर्व डिप्टी मेयर ने जानी व्यवस्था

गयाजी: धार्मिक नगरी गयाजी में पितृपक्ष मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्था की सराहना तीर्थयात्री कर रहे हैं. नगर निगम के मेयर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित पार्षदों ने मेला क्षेत्र में घूम कर तीर्थयात्रियों से फीडबैक लिया है. विष्णुपद मंदिर, फल्गु देवघाट, रबड़ डैम सहित मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और फीडबैक तीर्थयात्रियों से लिया है. इस दौरान तीर्थयात्रियों ने निगम द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की है.

मेयर गणेश पासवान ने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेला ऐतिहासिक बनाने के किए नगर निगम ने कई कार्य हाईटेक व आधुनिक तकनीकी से पहली बार जोड़ा गया था. महीने चल रही तैयारी पूर्ण रूप से पितृपक्ष मेला सफल संचालन रहा. इसी कड़ी में तीर्थयात्रियों से निगम के कार्यों की फीडबैक जाना है। नगर निगम ने स्वच्छ वातावरण में श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा है. इस बार नदियों व घाटों की साफ- सफाई की थ्रेस वोट से हो रही है. सभी कामों की निगरानी निरंतर की जा रही है एवं टेक्नोलॉजी के माध्यम से उसे और सुगम बनाया गया है. वहीं श्रद्धालुओं के हर शिकायत को मिनटों में दूर की जा रही थी.

सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नगर निगम ने पितृपक्ष मेला को इस बार पूरी तरह हाईटेक सुविधाओं से लैस मुकम्मल कराया था. सभी कामों का श्रद्धालुओं से मिलकर फीडबैक लिया जा रहा है. सभी ने सराहना की, पूरे मेला क्षेत्र में सफाई, प्रकाश व जलापूर्ति व्यवस्था को आधुनिक तकनीकी से जोड़ा गया था, बाहर आए तीर्थयात्रियों की सेवा अतिथि देवो भव के तर्ज पर की गई है. उन्होंने कहा कि इसबार स्वच्छ वातावरण बनाने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को एप से मॉनिटरिंग, ड्रोन से सफाई निगरानी, महाकुंभ के तर्ज पर थ्रेस वोट से फल्गू नदी की सफाई, वेदियों पर विशेष पेंटिंग व आकर्षक रोशनी से सजाया गया, पार्क, क्लोक टॉवर सहित कई कुण्डों की सौंदर्यीकरण सहित अन्य हाईटेक व्यवस्थाओं को लेकर बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए थे. इसके अलावा मेला क्षेत्र के साथ-साथ सीता वाटिका, ब्रिज व घाट को विशेष रोशनी और तिरंगा लाइट से सुसज्जित किया गया था.

मौके पर पार्षद जय प्रकाश सिंह यादव, विनोद यादव, जितेंद्र वर्मा, गुड्डू कुमार, अशोक कुमार, डिम्पल कुमार, अंजली कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, साकेत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement