Bihar: शहर के गांधी मैदान के पास बिजली पोल पर काम कर रहे मैकेनिक को करंट लगा, गिरकर घायल, सदर अस्पताल से रेफर

औरंगाबाद: शहर के गांधी मैदान के समीप मंगलवार के अपराह्न 12 बजे बिजली बनाने के लिए बिजली खंभा पर चढ़े बिजली मिस्त्री करेंट की चपेट मे आकर खंभे से गिर पड़ा. आनन-फानन में उसके साथ रहे कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को बेहद गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया. बिजली मिस्त्री की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के बड़वाँ गांव निवासी आकाश कुमार के रूप में की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश किसी निजी कंपनी के यहां काम कर रहा था और कम्पनी के ही ठेकेदार के द्वारा उसे अन्य कर्मियों के साथ बिजली ठीक करने को भेजा गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि आकाश बिना सेफ्टी किट के ही पोल पर चढ़कर काम कर रहा था और करेंट की चपेट मे आ गया.

हालांकि सदर अस्पताल में उसे इलाज के लिए लेकर पहुंचे कर्मियों ने करेंट के झटके से नहीं बल्कि पोल से फिसलकर गिरने की बात बताई है. फ़िलहाल मामला जांच का है. लेकिन सवाल यह उठता है कि लगातार हो रहे ऐसे हादसे के बाद भी कम्पनी सेफ्टी किट क्यों नहीं देती. इस सम्बंध मे जब विद्युत विभाग के अभियंता के नंबर 7763814301 पर कॉल करके मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन कॉल रिसीव नहीं किया. जिसमें उनका पक्ष नहीं रखा जा सका.

Advertisements
Advertisement