Bihar: पूर्णिया में लूटपाट के दौरान मेडिकल दुकानदार को गोली मारी, हालत गंभीर; हथियार लहराते हुए फरार हुए 6 बदमाश

पूर्णिया : पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत खगजना गांव के पास गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना में हथियारबंद अपराधियों ने मेडिकल शॉप संचालक को लूटपाट के दौरान गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों ने न सिर्फ गोली चलाई, बल्कि हथियार लहराते हुए मौके से फरार भी हो गए.घायल दुकानदार की पहचान जावेद आलम (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अमौर प्रखंड के बड़ा ईदगाह, हक्का गांव के रहने वाले हैं. जावेद पेशे से मेडिकल प्रैक्टिसनर और मेडिकल शॉप संचालक हैं, जबकि उनकी पत्नी सरकारी शिक्षक हैं.

Advertisement

घटना के समय जावेद अपने भतीजे के साथ पूर्णिया स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर हक्का गांव लौट रहे थे. जैसे ही वे गांधीनगर धर्म कांटा के पास पहुंचे, हथियारों से लैस 6 अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. जावेद के बहनोई मोहम्मद अशरफ ने बताया कि बदमाशों ने बिना मौका दिए कमर से पिस्टल निकालकर गोली चला दी.फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। जावेद के भतीजे ने भी बदमाशों के भागते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल जावेद को कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत पूर्णिया GMCH रेफर कर दिया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया.इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.

Advertisements