Left Banner
Right Banner

Bihar: समस्तीपुर सहित कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Bihar: समस्तीपुर सहित पूरे बिहार में मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव से किसान सहित आमजन हो रहे हैं परेशान, मौसम विभाग के अनुमान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है , अब 19 जिलों में वज्रपात और आंधी के साथ 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, अगले 5 दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.

बताया गया हैं कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है: 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अनुमान है, जिसके प्रभाव से उत्तर पश्चिम भारत के आस-पास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। IMD के अनुसार 19 और 20 अप्रैल को तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है, अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इससे लोगों को बढ़ते तापमान से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी, समस्तीपुर सहित, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण और गोपालगंज में 16 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है, एक या दो स्थानों पर वर्षा की संभावना जतायी गई है. उत्तर मध्य बिहार के अंतर्गत सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में बारिश की आशंका है. वहीं उत्तर पूर्व बिहार में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार में बारिश हो सकती है.

दक्षिण पश्चिम बिहार में बक्सर, भोजपुर रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण मध्य बिहार में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में बारिश की संभावना है. इधर दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी बादल बरस सकते हैं.

Advertisements
Advertisement