औरंगाबाद: अधेड़ व्यक्ति को जहरीले सर्प ने काट लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है, जहां रात में सो रहे व्यक्ति को सर्पदंश से मौत हो गई. मृतक की पहचान 57 वर्षीय चैतन्य भुइयां के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सुबह जब काफी देर तक चैतन्य नहीं उठे, तो उन्हें उठाने के लिए कमरे में पहुंचे, देखा कि वे बेहोश पड़े हुए हैं, उनके हाथ पर सांप के काटने के निशान थे.
बेहोशी की हालत में अधेड़ को सामुदायिक अस्पताल मदनपुर पहुंचाया गया. यहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाने के दौरान अधेड़ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंचे नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सदर अस्पताल में मृतक के बेटे सत्येंद्र ने बताया कि सुबह उठने के बाद मैं खेत की ओर चला गया था. काफी देर बाद मुझे सूचना मिली कि पिता को सांप ने काट लिया है. घर पहुंचा और पिता को इलाज के लिए मदनपुर अस्पताल ले गया. यहां से पिता को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही पिता की मौत हो गई. थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.