UP: रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार दो की माैत,हादसे के बाद कार में लगी आग

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सोनवा क्षेत्र के बरदेहरा मोड़ पर सोमवार रात बहराइच की ओर से आ रही रोडवेज बस से मार्ग पार कर रही एक कार की टक्कर हो गई. इससे कार सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गई. हादसे में मौत से दोनों ग्रामीणों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

सोनवा क्षेत्र के ग्राम बरदेहरा निवासी अनिल (40) कार से गांव के ही छोटकऊ (42) के साथ किसी काम से भिनगा आए थे. लौटते समय देर रात भिनगा बहराइच फोरलेन मार्ग पर बरदेहरा मोड़ के निकट मार्ग पार करते समय कार रास्ते में बंद हो गई. तभी बहराइच की ओर से भिनगा जा रही तेज रफ्तार रोडवेज की बस की कार से टक्कर हो गई. हादसे में कार चालक अनिल व बगल बैठे छोटकऊ गंभीर रूप से घायल हो गए.

एंबुलेंस से दोनों घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया गया, जहां पर छोटकऊ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अनिल की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया. बाद में मेडिकल कॉलेज में अनिल की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत से पहले अनिल ने बताया था कि दुर्घटना के दौरान कार के इंजन में आग लग गई, जिसे दमकल कर्मियों ने बुझाया.वहीं, घटना के बाद बस चालक मौके पर बस छोड़कर भाग गया. थानाध्यक्ष सोनवा विष्णु देव पांडेय ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, वही दोनों ग्रामीणों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements