बिहार के गोपालगंज में बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दूध विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना हथुआ थाने के गुमान राय टोला की है. मृत दूध विक्रेता की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई, जो बरौली थाने के बढ़ेया गांव निवासी रामनाथ यादव का पुत्र था.
बिजली कंपनी के लापरवाही से मौत का आरोप
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि 11 हजार वोल्ट का तार सड़क पर कई दिनों से टूटकर गिरा हुआ था. बिजली ऑफिस में इसकी शिकायत भी गयी थी, लेकिन हाइटेंशन तार को हटाया नहीं गया.
मौत के बाद हंगामा और प्रदर्शन
आज दूध बांटने पहुंचे सायकिल सवार दूध विक्रेता इस हाइटेंशन तार के चपेट में आ गये और मौके पर ही जलकर उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद हंगामा और प्रदर्शन किये जाने की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गयी और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करायी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.वहीं, इस मामले में एसडीएम हथुआ अभिषेक कुमार चन्दन ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.